Windows 10 क्या है? Best Windows 10 Features in Hindi

Windows 10 एक पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। इससे पहले Windows XP, विंडोज 7, उसके बाद विंडोज 8, फिर इसके बाद विंडोज 8. 9 इससे विंडोज 9 भी कह सकते हैं, और उसके बाद Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा रिलीज किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम WYSIWYG इस सिद्धांत पर काम करता है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा 29 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया।

यह कंप्यूटर को चलाने का एक ऑपरेटिंग सिस्टम है,जो कि दुनिया के ज्यादातर कंप्यूटर में इस्तेमाल होता है। windows10 में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है। Windows 10 का वर्जन माइक्रोसॉफ्ट का पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एक साथ कंप्यूटर, टेबलेट, स्मार्टफोन, एक्सबॉक्स वन के लिए बनाया गया है।

इसका मतलब यह है कि हर डिवाइस के लिए अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत नहीं है, सिर्फ एक ऑपरेटिंग सिस्टम सभी डिवाइसों पर वर्क करता है।

विंडोज 10 का परिचय (introduction of windows 10 in Hindi):-

कंप्यूटर की गतिविधियों को अच्छी तरह से संचालित करने के लिए, चलाने के लिए विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं उन्हीं में से एक ऑपरेटिंग सिस्टम है माइक्रोसॉफ्ट का Windows 10

Windows 10 पर कैसे कार्य किया जाता है?:-

जैसे ही हम अपना कंप्यूटर ऑन करते हैं, कंप्यूटर पर स्क्रीन आती है उसे डेस्कटॉप कहते हैं, और नीचे जो ब्लैक कलर की पट्टी नजर आती है उसे टास्कबार कहते हैं, और डेस्कटॉप में लेफ्ट साइड में आप कुछ मेजर्स देख सकते हैं उन्हें कहते हैं आइकंस।

नीचे टास्कबार में लेफ्ट कॉर्नर पर स्टार्ट बटन है उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही, आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे, यहां लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ मोस्ट यूज्ड लिखा हुआ है इसका मतलब यह है कि आपको वह प्रोग्राम नजर आएंगे जिन पर आप अक्सर काम करते हैं, यदि आपको पूरे प्रोग्राम देखना हो तो ऑल एप्स पर क्लिक करें, क्लिक करते ही सारे ऐप्स अल्फाबेटिकल में आ जाएंगे, वापस जाने के लिए बैक बटन पर क्लिक करें।

मान लीजिए कि हमें कोई एप्स यानी प्रोग्राम या कोई फाइल इत्यादि जो हमारे सिस्टम में है उससे ढूंढना है तो उसके लिए नीचे स्टार्ट बटन के पास में एक सर्च का बटन होता है वहां पर उस ऐप या फाइल का नाम टाइप कर देंगे। टाइप करते हैं नजर आने लगेगी इस पर क्लिक करके हम इसे यहां से ओपन कर सकते हैं।

Windows 10 में भी नोटपैड उसी तरह नजर आते हैं जैसे विंडोज एक्सपी पर नजर आते हैं, इसकी सहायता से कट, कॉपी, सेव, आदि का ऑप्शंस सीख सकते हैं।

Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi
Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi

Windows 10 की टास्कबार:-

स्क्रीन पर सबसे नीचे ब्लैक कलर की पट्टी होती है उसे टास्कबार कहते हैं। यहां सबसे पहले स्टार्ट मेनू होती है और सर्च का ऑप्शन। इसके आगे टास्कबार में पिन किए हुऐ ऐप्स होते हैं, वेब ब्राउज़र इत्यादि होते हैं। यहां पर हम अपनी जरूरत के अनुसार एप्स को पिन कर सकते हैं।

यहां पर हमें वह ऐप पिन करना चाहिए जो रोज हमारे काम आते हो, यहां पर एक ई का साइन होता है जो की माइक्रोसॉफ्ट एज का है, यह एक वेब ब्राउज़र है और वेब ब्राउजर Windows 10 के साथ ऑटोमेटेकली आता है। यह टास्कबार में बाय डिफॉल्ट पिन रहता है, इस पर क्लिक करते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट एज यहां से डायरेक्टली खुल जाता है, हम इसकी सहायता से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, पर ध्यान रहे सिस्टम पर इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए।

इसके बाद स्टोर है इसकी सहायता से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, इसके आगे है फाइल एक्सप्लोरर इस पर क्लिक करके इसको खोल कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना काम आने वाली एप्स और फोल्डर को यहां पिन कर देने से डायरेक्ट खुल जाएंगे।

Windows 10 cool features (विंडोज 10 की विशेषताएं):-

1.Start menu & Tiles :- Windows 10

यह स्टार्ट मेनू बहुत ही अच्छी है, राइट साइड में टाइल्स मिल जाते हैं और किसी भी टाइल्स को उठाकर कहीं भी रख सकते हैं। आप अलग कैटेगरी बना सकते हैं उस कैटेगरी का अलग नाम दे सकते हैं। हर एक टाइल्स को बना सकते हैं और उसके साइज को भी बढ़ा या कम कर सकते हैं। यह लाइफ टाइल्स होगी।

2.Apps Support with lovely UI:- Windows 10

यहां एप्लीकेशन का सपोर्ट बहुत अच्छा मिलता है, सभी एप्लीकेशन को रिफाइंड किए गए हैं सभी एप्लीकेशन देखने में खूबसूरत लगते हैं।

3.Multi Desktop support & shortcut:- Windows 10

कितने भी एप्लीकेशन आप खोलेंगे यह थोड़ा भी लैक नहीं होगी, और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर एप्लीकेशन को टैब में तो खोल ही सकते हैं, लेकिन साथ ही साथ आप अलग-अलग डेस्कटॉप भी क्रिएट कर सकते हैं। आप एक डेस्कटॉप के काम दूसरी डेस्कटॉप में कर सकते हैं, और आप किसी भी एप्लीकेशन को दूसरी डेस्कटॉप में आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं। आप जितने चाहे उतने डेस्कटॉप बना सकते हैं और आप हर एक डेस्कटॉप में अलग-अलग चीजों को देख सकते हैं।

अब आप चाहे तो इन डेस्कटॉप को आसानी से स्विच भी कर सकते हैं, आपको बस कुछ की कॉन्बिनेशन याद रखने हैं, जैसे कि कंट्रोल की, विंडो की और एरो की इन तीनों की को एक साथ दबाएंगे तो आसानी से यह सारे डेस्कटॉप को स्विच कर सकते हैं।

4.Notification panel & Tablet mode:- Windows 10

अगर आप एंड्रॉयड फोन या विंडोज फोन इस्तेमाल किए होंगे तो उसमें नोटिफिकेशन पैनल मिलता है, Windows 10 में भी नोटिफिकेशन पैनल मिलता है जिसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, और यहां टेबलेट मोड़ भी मिलता है तो इसमें वन टैब में टेबलेट मोड में कर सकते हैं

अगर आपका कंप्यूटर टच स्क्रीन वाला है या लैपटॉप है तो इस टेबलेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें कोई भी डेस्कटॉप नहीं मिलता है सब कुछ टच बेस्ड हो जाता है, और नोटिफिकेशन पैनल में और भी चीजें मिल जाते हैं जैसे कि आप वन टैब में नोट्स लिख सकते हैं, अगर आपने वनटैब में अकाउंट बनाया हुआ है तो वन टैब में नोट्स लिख सकते हैं या अपने वाईफाई या ब्लूटूथ को सेटिंग कर सकते हैं,

ऑन ऑफ कर सकते हैं, डायरेक्टली वहां से या फिर एरोप्लेन मोड में भी कर सकते हैं। यह नोटिफिकेशन पैनल पर नोटिफिकेशन भी मिलते रहते हैं, जो कि बेहद अच्छे होते हैं।

5.Cortana search like assistant:-

विंडोज टेबलेट में कोटाना मिल जाता है या फिर लैपटॉप में भी मिलता है, जहां आप कुछ भी बोल कर सर्च कर सकते हैं या लिखकर भी सर्च कर सकते हैं, और यह बिल्कुल आर्टिफिशियल की तरह काम करती है यह बातें भी कर सकते हैं इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।

6. Browser with extension support:-

पुराने विंडोज में हमें माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनेट एक्सप्लोरर मिलते थे, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर मिलता है, यह काफी अच्छा है, इसमें स्पीड भी काफी अच्छे हैं और यह न्यूज़ काफी अच्छा दिखाता है जो बेहद अच्छा दिखता है, इसमें बहुत सारी चीजों का सपोर्ट भी मिलता है। जैसे कि ऊपर में टाइल्स देख सकते हैं, और सबसे अच्छा इसमें एक्सटेंसर्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं जो की एकमात्र क्रोम में थी, और अब यह माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में भी सपोर्टेड है।

ढेर सारे एक्सटेंसर्स भी लगा सकते हैं, माइक्रोसॉफ्ट एज एक अपग्रेड है।

Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi
Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi

7.Wifi Hotspot -WIFI to Wi-Fi routing :-

अगर आपके कंप्यूटर में वाई फाई है तो वाईफाई हॉटस्पॉट कनेक्ट कर सकते हैं, उस वाईफाई हॉटस्पॉट का नाम चेंज कर सकते हैं, पासवर्ड अलग दे सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छा अच्छी बात यह है की आप चाहे तो इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट बना सकते हैं।

8.Personalization, effect & theme:-

हमें यहां पर नंबर और पर्सनल इफेक्ट सेटिंग्स मिल जाते हैं जैसे आप अपने बैकग्राउंड के वॉलपेपर को चूस कर सकते हैं और स्लाइड शो चूस कर सकते हैं। पिक्चर्स चूस कर सकते हैं और आप उसी तरह से लॉक स्क्रीन का वॉलपेपर भी चूस कर सकते हैं। या फिर आपको सॉलि़ड कलर चूस करना है और आप जैसा वॉलपेपर रखेंगे उसी के अनुसार कलर चेंज होगा।

9.Windows store games & apps :-

यहां आपको विंडोज स्टोर से कुछ भी डाउनलोड करने के लिए कोई भी आईडी की जरूरत नहीं होती है, यहां पर बिना आईडी के विंडोज स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

10.Insider preview like beta Roms :-

एंड्राइड की तरह इसमें बहुत सारे सेटिंग्स मिल जाते हैं जैसे कि एक्सेसिबिलिटी सेटिंग, इसमें एंड्राइड के ही तरह अच्छी चीज मिलती है जिसका नाम इंसाइडर प्रीव्यू हैं।

Basic steps in Windows 10

1.Disable startup apps in Windows 10

सिस्टम जब बूट होता है तब कुछ एप्लीकेशन बाय डिफॉल्ट स्टार्टअप के अंदर आ जाते हैं, वहां उन्हें एप्लीकेशन को रखें जिनकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो, टास्क मैनेजर में पहुंचने के लिए ctrl+ shift+Esc की दबा दें शॉर्टकट या फिर टास्कबार से राइट क्लिक करें और टास्क मैनेजर में चले जाएं यहां पर आपको स्टार्टअप टैब दिखेगा, जिन एप्लीकेशन का आपको जरूरत नहीं है स्टार्टअप के अंदर उन्हें राइट क्लिक करके डिसएबल कर दीजिए। ऐसा करके स्टार्टअप एप्लीकेशन से जितनी ज्यादा एप्लीकेशन हटाएंगे उतना ज्यादा आप की बूटिंग सिस्टम की फास्ट और बेहतर होगी।

2.Uninstall Not needed apps in Windows 10

जिन एप्लीकेशन कि हमें सिस्टम में जरूरत नहीं है और हमारे सिस्टम में पड़ी हुई है उनको हमें अनइनस्टॉल कर देना चाहिए कंट्रोल पैनल में जाकर, स्टार्ट पर राइट क्लिक करें कंट्रोल पैनल और आपको दिखाई देगा प्रोग्राम एंड फीचर कंट्रोल पैनल के अंदर राइट क्लिक करें और एप्लीकेशन पर जाकर अनइनस्टॉल करलें, कुछ एप्लीकेशन अनइनस्टॉल के बाद रीस्टार्ट मांग सकती है।

सुनने में नॉट नीडेड एप्स को अनइनस्टॉल करना काफी बेसिक और सिंपल स्टेप लगता है, लेकिन काफी बार दो 2 साल तक लोग ऐसी एप्लीकेशन रखते हैं जिनका वह कभी इस्तेमाल किए ही नहीं होते हैं, एकात बार इस्तेमाल किया हुआ रहता है तो जिस एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है उसे डिलीट कर दें।

3.Troubleshooting in Windows 10

काफी बार हमें मालूम पड़ता है कि कुछ एप्लीकेशन ठीक से व्यवहार नहीं कर रहे हैं अर्थात अच्छे से नहीं चल रही है जैसे ऑडियो काम नहीं कर रहा या इंटरनेट काम नहीं कर रहा तो ऐसे में विंडोज की ट्रबल सूट हेल्प ले सकते हैं इसके लिए सर्च बॉक्स में ट्रबल सूट डालिए और क्लिक कर दीजिए, अगर परेशानी इंटरनेट पर है तो इंटरनेट टू कनेक्ट पर कीजिए और नेक्स्ट टेक्स्ट पर तीन चार बार स्टेप सों परफॉर्म कीजिए और वह ऑटोमेटिक ही इंटरनेट से डाइवोर्स को फिक्स कर देगा या जो भी दिक्कत है वह फाइल डाउनलोड करके उस प्रॉब्लम को क्लोज कर देगा।

ऐसा करने से भी वह प्रॉब्लम ठीक नहीं हो रही है तो इंस्टॉल कर दे।

4.Disk cleanup in Windows 10

सिस्टम से एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर देने से सारी फाइल्स डिलीट नहीं होती, यह काफी ट्रिकी चीज है कुछ फाइल रह जाती हैं, तो हम दिस पीसी के माध्यम से विंडोज में जाएंगे सी ड्राइव पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज में जाएंगे, और यहां जाकर हम डिस्क क्लीनअप करेंगे, इस पर क्लिक करके कुछ मिनट के बाद इन सारी फाइल को सेलेक्ट करके क्लीनअप सिस्टम फाइल पर क्लिक करके कुछ मिनट के बाद इन सारी फाइल को दोबारा सेलेक्ट करें और मोर ऑप्शन में जाएं और सिस्टम रीस्टोर एंड शैडो के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

5.Remove temp files in Windows 10

Windows key +R को प्रेस करके कीबोर्ड से टेंपरेरी फाइल को डिलीट करेंगे और यहां से परसेंट टेंप और दोबारा पर्सेंट का साइन और ओके पर क्लिक करेंगे, सारे फाइल खुल जाएंगे और इन सब को सेलेक्ट करके ctrl +A प्रेस करके डिलीट कर देंगे।

Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi
Windows 10 क्या है Best Windows 10 Features in Hindi

6.Delete prefetch files in Windows 10

टेंपरेरी फाइल डिलीट करने के बाद हम दोबारा windows+R प्रेस करेंगे कीबोर्ड से और यहां डालेंगे प्रीफेच, इसके बाद ओके पर क्लिक करेंगे और सारी टेंपरेरी फाइल्स आ जाएंगे, कंट्रोल ए प्रेस करके इन सभी को सेलेक्ट कर लेंगे और डिलीट कर देंगे।

7.Antivirus version matters in Windows 10

विंडोज सिस्टम के अंदर एंटीवायरस एक ऐसी चीज है जो सिस्टम में हमेशा चलते रहता है यह काफी सिंपल है लेकिन जब भी आप अपने एंटीवायरस में किसी भी लेटेस्ट वर्जन का इंस्टॉल करें, जो नयें एंटीवायरस आ रहे हैं उनके अंदर ईयर ऑफ मेक नहीं लिखा होता है उसे इंटरनेट से चेक कर लें इसके बाद डलवाए।

8.update Drivers in Windows 10

कंप्यूटर सिस्टम के अंदर ड्राइवर का अपडेट होना काफी इंपॉर्टेंट चीज होता है, तो उसके लिए आप दिस पीसी पर राइट क्लिक करें, मैनेज पर जाए डिवाइस मैनेजर यह कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर है जिसका भी आप अपडेट देखना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक करिए और ड्राइवर्स सॉफ्टवेयर से एक बार चेक कर लीजिए कि ड्राइवर्स अपडेट है या नहीं?, यह दो तरह से ड्राइवर अपडेट करता है इंटरनेट से डाउनलोड करके या कंप्यूटर में ड्राइवर सॉफ्टवेयर सर्च करके, अगर आपके पास इंटरनेट अवेलेबल है तो आप फर्स्ट ऑप्शन को चूस करिए।

9.Disable auto updates in Windows 10

Auto update की वजह से सीपीयू बिजी रहता है, और उसके अंदर परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। अपडेट को ऑफ करने के लिए डाइट मेनू पर क्लिक करके कंट्रोल पैनल में जाइए और लार्ज आईकॉन सेलेक्ट करें और एडमिनिस्ट्रेटिव टूल्स इसके बाद सर्विस पर डबल क्लिक करें और डब्लू की करके विंडोज अपडेट देखें। विंडोज अपडेट को डबल क्लिक करें विंडोज अपडेट कंटिन्यू चेक करते रहता है कि कोई अपडेट नहीं आया है ऑफ कर देने से वह चेक करना बंद कर देता है, तो यहां हम इसको डिसएबल करेंगे, और रनिंग में स्टॉप कर दें।

10.Remove unwanted Extension in Windows 10

इंटरनेट ब्राउजिंग में अगर आपका सिस्टम स्लो परफॉर्म कर रहा है तो, कैश और कुकीज को तो आप डिलीट करिए ही साथ ही अनवांटेड एक्सटेंशन को भी डिलीट कीजिए।