Processor core: प्रोसेसर कंप्यूटर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है, क्योंकि कंप्यूटर के अंदर हो रहे सारे एक्टिविटी की इंफॉर्मेशन प्रोसेसर के पास होती है, यह एक समय में लाख गुना तेजी से कैलकुलेशन को प्रोसेस कर सकती है, प्रोसेसर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच हो रही इंटरप्रेटेशन को समझ कर उसे प्रोसेस कर हमें आउटपुट देता है।
प्रोसेसर को हम सीपीयू के नाम से भी जानते हैं, और यह मोबाइल, टेबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, और लैपटॉप डिवाइसेस के अंदर होता है, प्रोसेसर कितना स्पीड में काम करता है इसे मापने के लिए गीगाहर्टज का इस्तेमाल होता है।

सीपीयू में जितने ज्यादा गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर होगा उसकी प्रोसेसिंग स्पीड उतनी ही तेज होगी,
एक कोर प्रोसेसर के क्षमता को दर्शाता है कि प्रोसेसर कितने कामों को एक साथ करने की क्षमता रखता है, आमतौर पर कोर सीपीयू का एक कंप्यूटेशनल यूनिट है, जो ALU के माध्यम से पर्टिकुलर ऑपरेशन के लिए इंस्ट्रक्शंस को पढ़ता है, अगर सीपीयू में एक ही कोर है तो इसका मतलब सीपीयू में एक ही प्रोसेसर यूनिट है और यह मल्टीपल ऑपरेशन को एक साथ नहीं कर सकता है,
जैसे मान लेते हैं अगर आपको एक समय में अपने मोबाइल पर गेम भी खेलना चाहते हैं, वीडियो देखना चाहते हैं, और बैकग्राउंड में डाउनलोड भी करना चाहते हैं ऐसे में सिंगल कोर प्रोसेसर के लिए इतने सारे काम करना बहुत मुश्किल होगा, इसलिए कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रोसेसर में एक से ज्यादा कोर जोड़े जाते हैं,
एक से ज्यादा कोर वाले प्रोसेसर सभी कार्य को तेजी से और एक ही समय पर करता है जिससे कंप्यूटर कार्य करने की स्पीड बढ़ती है। एक से ज्यादा कोर वाले प्रोसेसर को मल्टी कोर प्रोसेसर कहा जाता है। मल्टिप्रोसेसर को एक ही समय में कई इंस्ट्रक्शंस को चला सकता है, यह सुविधा परफॉर्मेंस स्पीड को बढ़ा देता है।
Processor core के प्रकार (Types of CORE ):-
प्रोसेसर में उनके कैपेसिटी के अनुसार अलग-अलग प्रकार होते हैं, सामान्य प्रोसेसर में सिंगल कोर होते हैं और dual-core प्रोसेसर में दो समान फ्रीक्वेंसी वाले दो प्रोसेसर सर्किट होते हैं, यह सिंगल कोर की अपेक्षा दोगुनी स्पीड से कार्य कर सकता है।
1. Single core processor:-
सिंगल कोर प्रोसेसर सबसे पुराने प्रकार का प्रोसेसर है, और शुरू में यह एकमात्र प्रकार का प्रोसेसर था जिसे कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता था।
सिंगल कोर प्रोसेसर केवल एक बार में एक ऑपरेशन शुरू कर सकता है इसलिए यह मल्टीटास्किंग में अच्छा नहीं था, अर्थात जब भी एक से अधिक एप्लीकेशन चलाना रहता था तो उनकी परफॉर्मेंस में कमी आ जाती थी,
हालांकि एक समय में केवल एक ही ऑपरेशन शुरू किया जा सकता था और कोई दूसरी ऑपरेशन तभी एक्टिवेट होता था जब तक कि पहला वाला खत्म ना हो जाए जिसमें प्रत्येक नए ऑपरेशन के साथ कंप्यूटर बहुत धीमी गति से चलता था।
सिंगल कोर प्रोसेसर को बेसिक प्रोसेसर भी कहा जाता है।
2.Dual core processor:-
dual-core प्रोसेसर एक सिंगल प्रोसेसर है जिसमें दो कोर होते हैं और इस प्रकार एक चिप दो सीपीयू की तरह कार्य करता है। dual-core प्रोसेसर मल्टी टास्किंग को अधिक कुशलता से एक्टिवेट कर सकता है।

dual-core प्रोसेसर के माध्यम से कंप्यूटर और स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस दो बराबर भागों में बंट जाती है, तथा यहां यूज़र इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ-साथ किसी और एप्लीकेशन को भी एक साथ इस्तेमाल कर सकता है,
लेकिन यह भी बड़े टास्क के लिए आज के दौर में उपयुक्त नहीं माना जाता है, dual-core प्रोसेसर यूजर को बेसिक प्रोसेसर से थोड़े बेहतर परिणाम ही दे पाता है।
3.Quad core processor:-
क्वॉड कोर प्रोसेसर एक मल्टिप्रोसेसर आर्किटेक्चर है जो तेजी से प्रोसेसिंग पावर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डुअल कोर प्रोसेसर का सक्सेसर है,
इस प्रोसेसर में dual-core के अलावा दो प्रोसेसर कोर दिए जाते हैं, क्वॉड कोर प्रोसेसर एक प्रोसेसर के अंदर डुअल डोर प्रोसेसर को एकत्रित करता है अर्थात दोगुने कोर होने के कारण परफॉर्मेंस भी दोगुनी देता है,
दो अलग-अलग डुअल कोर प्रोसेसर कैचे मेमोरी का उपयोग करते हुए एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करते हैं, यह प्रोसेसर एक साथ मल्टीपल इंस्ट्रक्शंस को एक्सक्यूट कर सकता है, अर्थात प्रत्येक कोर अलग-अलग इंस्ट्रक्शंस के लिए डेडीकेट हो सकता है।
4 कोर यूनिट के साथ यह फास्ट डाटा ट्रांसफर करने में मददगार होता है इसके साथ ही गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर बेहतर होता है।
4.Octa core processor:-
ऑक्टा कोर प्रोसेसर में 8 कोर होते हैं, आठ अलग-अलग कोर के कारण यह प्रोसेसर ना सिर्फ कंप्यूटर की स्पीड और उसकी परफॉर्मेंस को शानदार बना देता है ,बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, मल्टी टास्किंग भी प्रदान करता है।
5.Hexa core processor:-
एक जोक और एक मल्टी कोर प्रोसेसर है जो 6 कोर के साथ आता है और इसमें dual-core और क्वॉड कोर प्रोसेसर की तुलना में फास्ट कार्य करने की क्षमता होती है।
6.Deca core processor:-
डेका कोर प्रोसेसर में एक ही चीप पर 10 प्रोसेसर कोर होते हैं जो बाकी सभी प्रोसेसर के मुकाबले 10 गुना तेजी से कार्य करता है।

प्रमुख कोर बनाने वाले कंपनी के नाम:-
Intel, AMD, Qualcomm, NVidia, IBM, Motorola, HP इत्यादि।