Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen | Best 2 Tarika

आज हम आपको बताएंगे कि Computer mein WhatsApp kaise chalayen, अगर आप भी अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो हमारा आज का पोस्ट आपके लिए ही है, जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चलाना सीख सकते हैं।

Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में जाना है, और ब्राउज़र को ओपन करने के बाद, आपको अपने ब्राउज़र के सर्च बार में whatsapp.com/WhatsApp web लिखना है।

इसके बाद आपके पास इसका ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आ जाएगा, अब आपको पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद प्रोसेस होना शुरू हो जाएगा।

इसके बाद आपके सामने इंस्ट्रक्शंस आ जाएगा जिसमें बताएंगे कि व्हाट्सएप आप किस प्रकार से चला सकते हैं। तो आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चलाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन का व्हाट्सएप ओपन कर लेना है।
  • अब आपको टैब मैन्यू में ,आपको तीन बिंदु पर क्लिक करना है और सेटिंग के व्हाट्सएप वेब पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद क्यू आर(QR) स्कैन करने के लिए आ जाएगा, इसके बाद आपको क्यूआर कोड स्कैन करना है।
  • स्कैन करने के बाद आपके मोबाइल फोन का व्हाट्सएप कंप्यूटर में आ जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने फोन के व्हाट्सएप को बंद करके रख सकते हैं और अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चला सकते हैं।

READ MORE

WhatsApp ka upyog (व्हाट्सएप का उपयोग):-

वर्तमान में व्हाट्सएप सभी के द्वारा चलाया जाता है, आप सभी को अक्सर सभी के फोन में व्हाट्सएप देखने को मिलता होगा, व्हाट्सएप ने वर्तमान समय में गूगल अकाउंट, जीमेल आदि को भी पीछे छोड़ दिया है।

व्हाट्सएप चैटिंग करने तथा किसी भी डॉक्यूमेंट आदि को भेजने और प्राप्त करने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है। व्हाट्सएप के माध्यम से हम सेकंडो में कितने भी दूर कोने में बैठे इंसान के द्वारा भेजे जा रहे हैं संदेश को प्राप्त कर सकते हैं तथा दूर बैठे व्यक्ति को सेंड भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप का उपयोग:-

  • WhatsApp का उपयोग टेक्स्ट संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मात्रा में किया जाता है।
  • व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो, वीडियो आदि को भी भेज सकते हैं तथा प्राप्त भी कर सकते हैं।
  • WhatsApp का उपयोग किसी लोकेशन को भेजने में भी किया जाता है।
  • व्हाट्सएप के उपयोग से हम ऑडियो संदेश भी भेज सकते हैं तथा इसकी मदद से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
  • हम डॉक्यूमेंट को व्हाट्सएप का उपयोग करके पीडीएफ के माध्यम से किसी के पास भी भेज सकते हैं।

Computer mein whatsapp kaise chalayen:- Laptop

What is WhatsApp:-

व्हाट्सएप स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप्लीकेशन है, इसका इस्तेमाल पूरे विश्व भर में सभी लोगों के द्वारा किया जाता हैं,तथा हम इस व्हाट्सएप का उपयोग अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में भी कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं:-

व्हाट्सएप का एप्लीकेशन आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके ओपन कर लें, डाउनलोड हो जाने के बाद व्हाट्सएप वेब पर जाए, या तो आप अपने क्रोम ब्राउज़र में व्हाट्सएप डाउनलोड को सर्च करें, जिसके माध्यम से व्हाट्सएप डाउनलोड पेज से डेस्कटॉप प्रोग्राम डाउनलोड करें।

डेस्कटॉप वर्जन में प्रोग्राम डाउनलोड के लिंक को सेलेक्ट करें जो आपके कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मैच होता है। व्हाट्सएप वेब आपके कंप्यूटर से व्हाट्सएप मैसेज को भेजने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप के साथ साइन होता है।

आप अपने मोबाइल में जो भी एक्शन देंगे वह आपके व्हाट्सएप पर कंप्यूटर पर उसी तरह अप्लाई होगा, और आप अपने कंप्यूटर में कोई एक्शन लेते हैं तो वह आपके मोबाइल पर अप्लाई होगा।

स्टेप 1: Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप को ओपन करें।

स्टेप 2 : Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

अब आप व्हाट्सएप के चैट टैब के three dots पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

इसके बाद WhatsApp web पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

Desktop पर प्रदर्शित होने वाली QR code को स्कैन करने के लिए अपने मोबाइल को कम्प्यूटर के सामने रखें।

स्टेप 5: Computer Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

अब आपके मोबाइल का WhatsApp आपके कंप्यूटर पर चला सकते हैं।