Computer क्या है? | Computer Kya Hai in Hindi

चलिए जानते हैं Computer Kya Hai in Hindi में तो Computer एक मशीन है जिसकी मदद से हम अपना कोई भी कार्य को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जैसे कि हमें कोई भी एक अपना प्रोजेक्ट तैयार करना है जैसे कि हमें स्कूल या कॉलेज के लिए एक आर्टिकल लिखना है तो हम Computer के मदद से इसे बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं

या फिर अगर आप यह चाहते हैं कि आपको कोई वीडियो एडिटिंग करना हो या फोटो एडिटिंग करना हो तो आप Computer की मदद से इसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं तो आज हम जानेंगे इसी Computer के बारे में कि आखिर Computer होता क्या है अपने आसान शब्दों में दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं इसका ऑफिशियल परिभाषा तो आपको यह लिंक पर क्लिक करना चाहिए!

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की Computer को दो भागो में बाटा गया है

  • डेस्कटॉप
  • Laptop

डेस्कटॉप

डेस्कटॉप को हम कही पर उठा कर नहीं ले जा सकते इसे एक जगह रख कर ही उसे किया जाता है और इसे भी हम PC यानि की पर्सनल Computer बोलते है आपने डेस्कटॉप बहुत से दुकान या पब्लिक सर्विसेज में देखा होगा जैसे पुलिस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं ऑनलाइन वर्क से रिलेटेड जैसे बैंक जहा पर डेस्कटॉप में आपको सारे Devices अलग अलग देखने को मिलता है जैसे की :- इनपुट और आउटपुट

इनपुट

इनपुट एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हम अपने Computer को कंट्रोल कर सकते हैं यानी कि Computer में आने वाली जो भी तकनीकी हैं उसे हम इनपुट कहते हैं जैसे कि सीपीयू माउस Keyboard यह सब इनपुट डिवाइस इस हैं जिससे हम अपने Computer के अंदर कुछ भी कर सकते हैं जैसे कि अगर हमें किसी फाइल को ट्रांसफर करना है तो सबसे पहले हमें माउस का मदद लेना होगा जिसमें माउस से हम क्लिक करके कोई भी फाइल किसी और फोल्डर में डाल सकते हैं इसे हम इनपुट प्रोसेस बोलेंगे

CPU , Keyboard और माउस

CPU

सबसे पहले आपको बता दू की CPU का फुल फॉर्म होता है Central processing unit और यह Computer मुख्य भाग होता है जैसे की हार्ड डिस्क दोस्तों हार्ड डिक्स के कैसा ड्राइव होता है जिसकी मदद से हमारे जो भी Computer में फाइल या डाटा है वह बिल्कुल सिर्फ रहते हैं और सीपीयू का यह भी कार्य है कि वह अपने जो भी कार्य हैं

जैसे कि कोई फाइल को ट्रांसफर करना है या फिर याद करना है वह अपने मेमोरी में उसे स्टोर कर लेता है जिसकी मदद से आप जब कभी भी अपना Computer को पुनः स्टार्ट करते हैं तो वह उसी स्थाई पर फिक्स होकर रहता है चलिए एक उदाहरण की मदद से इसे समझते हैं

उदाहरण : मान लीजिए कि आपके पास कोई फोल्डर है जो आपके पेनड्राइव या मोबाइल में पड़ा है उसे आपको अपने Computer में सहज कर रखना है तो उसको आपको अपने Computer में ट्रांसफर करना है और ट्रांसफर करने के बाद अगर आप अपना Computer को ऑफ भी कर देते हैं फिर भी आपके Computer में वह सुरक्षित रहेगा

Keyboard

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे फोन में एक Keyboard होता है जिसके मदद से हम कोई भी टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार Computer में भी आप देखे होंगे कि एक Keyboard दिया जाता है दोस्तों यह Laptop में पहले से आपको देखने को मिलेगा पर अगर आप एक डेक्सटॉप ले रहे हैं

तो आपको वह अलग देखने को मिलेगा यानी कि अगर आप चाहते हैं कि आप दूसरे फ्रेंड का Keyboard लें तो आप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं पर Laptop में आप अलग से एक्सटर्नल लगा सकते हैं पर आप उसको उसका मेन Keyboard को चेंज नहीं कर सकतेचलिए जानते हैं कि Keyboard किस कार्य में आता है

तो Keyboard एक ऐसा Computer का मुख्य भाग है जहां पर आप अपना कोई भी नोट्स प्रोजेक्ट अथवा कुछ भी स्लाइडसेअर डॉक्यूमेंट बना रहे हैं तो आप Keyboard की मदद से उस डॉक्यूमेंट को तैयार कर सकते हैं जैसे कि 

उदाहरणComputer क्या है? | Computer Kya Hai in Hindi

जैसे कि मैं अभी यह टेक्स्ट टाइप कर रहा हूं hello friends do you know the keyboard is main part of desktop दोस्तों यह टेक्स्ट हमने टाइप किया अपने Keyboard की मदद से वैसे तो हम अपने कंटेंट को लिखने के लिए वॉइस टाइपिंग का उपयोग करते हैं पर कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनके लिए हम Keyboard की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है जैसे अगर आप Keyboard के लिए पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए

माउस

Computer के एक बहुत ही मुख्य भाग है माउस दोस्तों माउस यानी कि चूहा बिल्कुल नहीं होता माउस का अर्थ है हम किसी भी आपको अपने डेस्कटॉप में एक कसक दिखाई देता होगा जो एक तीर के निशान का होता है आपको उसे कहीं भी ले जाना या फिर किसी फाइल के ऊपर क्लिक करना उसके लिए आपको माउस की आवश्यकता पड़ती है

Laptop में इसके लिए आपको टचपड दिया जाता है जो आपके Laptop में प्रीइंस्टॉल्ड आता है पर अगर आप एक Computer लेते हैं तो आपको वहां पर एक माउस दिया जाता है जो इनपुट डिवाइसेज है पर वह एक्सटर्नल ही लगते हैं और भी बहुत सारे इनपुट डिवाइस है जैसे कि स्केनर फिंगर प्रिंट डिवाइस इस यह भी इनपुट डिवाइसेज में ही आते हैं

Output

उस तो आउटपुट डिवाइसेज वह डिवाइस इस हैं जिन्हें हम अपने Computer में इनपुट के नहीं आउटपुट के लिए यूज करते हैं जैसे कि हमें कोई फोटो को प्रिंट करना है तो हम उसे प्रिंटर पर कमांड देंगे कि इस फोटो को प्रिंट करो जाने क्यों आउटपुट निकाल रहा है और हम माउस से इनपुट दे रहे हैं इसीलिए आउटपुट डिवाइसेज में वह डिवाइसेज आते हैं जो हम कार्य कर रहे हैं उससे हमें दिखाते हैं जैसे कि मॉनिटर .

Laptop

Laptop एक ऐसा डिवाइस जिसे हम पर्सनल Computer भी बोल सकते हैं दोस्तों इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं अपने फोन की तरह पर इससे किसी स्थाई जगह पर रखकर चलाना आवश्यक है आप इसे अपने लैप पर चला सकते हैं लैप यानी जांग इसीलिए इसका नाम रखा गया है Laptop दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि इनमें भी आपको इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज देखने को मिलता है जहां पर हम उसी तरीके से यूज कर सकते हैं 

Computer क्या है?

दोस्तों आज हम Computer के बारे में जानेंगे:-

Computer एक स्वचालित तथा निर्देशों के अनुसार कार्य करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है ,जिसमें किसी भी डाटा को प्राप्त करने, संग्रहित(store) तथा प्रोसेस करने की क्षमता होती है

Computer इंग्लिश के 8 लेटर से मिलकर बना है:-

C=commonly

O=operated

M=machine

P=particularly

U=used for

T=technical

E=education

R=research

Computer की पांच पीढ़ीयां?

Computer एक परिचय (computer: An introduction): –

1. Computer एक शत प्रतिशत सही परिणाम देने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है.

2. जो संग्रह किए गए डाटा के आधार पर या यूजर(user-input) से प्राप्त डाटा के सीपीयू (CPU) बीजगणितीय एवं तार्किक क्रिया कर आउटपुट प्रदान करता है.

3. एक ऐसा डिवाइस जो कैलकुलेशन के लिए बनाया गया हो उसे Computer कहते हैं.

4. Computer शब्द लैटिन भाषा के Computer से बनी है जिसका अर्थ होता है ,गणना करने वाली एक मशीन.

Computer शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के  computer शब्द से हुई है ,जिसका हिंदी में अर्थ है गणना करना,

“परंतु कुछ एक्सपर्ट यह मानते हैं कि Computer शब्द की उत्पत्ति कंप्यूट से हुई है, जिस का हिंदी अर्थ गणना करने वाला होता है! इस प्रकार Computer किसी भी डाटा को या संख्या को गणना करने में मनुष्य की सहायता करती है”

“Computer का हिंदी में अर्थ होता है ‘संगणक’ परंतु बाद में धीरे-धीरे या Computer के नाम से प्रचलित हो गया Computer के जन्मदाता चार्ल्स बैबेज को माना जाता है

Computer का इतिहास:-

Computer का विकास तीन भागों में बांटा गया है:-

1. डार्क एज (dark age):-

(1). Computer इलेक्ट्रोमैकेनिकल थे

(2). इतिहास अबेकस से शुरू हुआ

(3). कैलकुलेशन छोटे पत्थर एवं धातु पर खरोच कर की गई

अबेकस (abacus):-

1. गणना करने का अबेकस प्राचीनतम मशीन है

2. इसका आविष्कार चीन में 3000 ईसा पूर्व हुआ

3. इसका उपयोग रूस ,जापान ,भारत में होता है प्राथमिक शिक्षा के लिए

4. अबेकस में लकड़ी का फ्रेम लगा होता है, यह ओरिएंटल रोड होते हैं इसकी ऊपरी भाग को हैवन कहते हैं तथा निचले भाग को अर्थ (earth)कहते हैं तो इस तरह से इकाई से दहाई कैलकुलेट करते हैं आज भी भारत के आंगनबाड़ी में इस तरह का अबेकस मिलता है जिससे बच्चों को गिनती सिखाई जाती है

एनालॉग मशीन एवं नेपियर बोंस:-

1. सन 1617 में बना

2. स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक द्वारा बनाया गया था

3. यह हड्डियों से बना था

4. गणना एवं गुना किया जाता था

5. नाम नेपियर बोंस है

ब्लेज पास्कल का यांत्रिक कैलकुलेशन:-

1. ब्लेज पास्कल ने कैलकुलेशन सन 1642 में बनाया था

2. जिसका अविष्कार मैकेनिकल मशीन बनाने के लिए किया गया था

3. इसमें जोड़ , घटाओ एवं बाकी के कार्य भी होने लगे थे

4. 18 वर्ष के उम्र में उन्होंने यह अपने पिता से सीखा है

5. कार में यह सहायक है

6. इसका नाम पास्कलाइन दिया गया

7. गी यरों एवं पहियों का उपयोग किया गया था प्रत्येक पहिए में 10 खंड थे

8. उदाहरण स्कूटर एवं कार में किलोमीटर है वह ब्लेज पास्कल द्वारा बनाया मशीन है

Update:- अंग्रेजी में

1. इसका अपडेट वर्जन जर्मन वैज्ञानिक गोट फ्रेंड लेबनीज ने बनाया है

2. सन 1671 में

3. इसमें जोड़ना ,-, गुना, भाग इत्यादि होने लगा

4. इसका नाम पास्कलाइन को अपडेट कर reckoning मशीन रख दिया गया

चार्ल्स बैबेज का डिफरेंस व एनालिटिकल इंजन:-

1. डिफरेंस इंजन का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था

2. सन 1822 में

3. इसमें गियर एवं shpt का उपयोग किया गया जो भाग से चलती है

4. यह पूर्णत: स्वचालित मशीन थी

5. इसमें 60, + ,1 मिनट में होते थे

6. इसमें मेमोरी की भी सुविधा होती थी

Update:-

1. इसका अपडेट वर्जन का आविष्कार एनालिटिकल इंजन में हुआ है

2. सन 1833 में

3. गढ़ना दशमलव की 50वीं संख्या से 1000 संख्या तक इसकी गणना होती थी जिस को संग्रहित भी किया जा सकता था

4. चार्ल्स बैबेज को Computer का जन्मदाता कहा जाता है

एनालिटिकल इंजन के गुण:-

जय कार्ड की लूम मशीन:-

1. नाम जोसेफ मेरी

2. सर 1752 से 1834

3. फ्रांस का बुनकर और टेक्सटाइल का इंजीनियर था

4. सन बुनाई मशीन ,डिजाइन डालने में छेद कार्ड लगा दी

AUGUSTA Ada:-

1. Augusta ada एक महिला वैज्ञानिक थे

2. एनालिटिकल इंजन के लिए प्रथम प्रोग्राम Augusta Ada ने बनाया

3. भाषा पर शुरुआत भी augusta ada के प्रोग्राम डालने के बाद ही हुआ

4. Computer की भाषा को Ada नाम दिया गया

मिडल एज (Middle age):-

Harman holerith की Tablor मशीन:-

1. अमेरिका का वैज्ञानिक डॉ holerith था

2. सन 1880 के जनगणना विभाग में कार्यरत थे

3. पंच कार्ड का उपयोग तथा कोड विकसित किए थे जो बिजली से चलती थी

4. मशीन का नाम होलेरिथ रखा गया

6. सन 1896 में कंपनी खोली और मशीन बेचने का कार्य करने लगे

5. पंच कार्ड से जो छेद होता था वह 1 और नहीं होता था वह 0 प्रदर्शित करता था

7. सन 1924 में यह कंपनी दूसरी कंपनी से   होकर इसका नाम आईबीएम (IBM)रखा गया

Atanasoff Berry computer:-

1. सन 1946 में डॉक्टर जॉन इटाना सॉफ्ट व उनके छात्र की बेरी ने

2. अमेरिका विश्वविद्यालय में जटिल गणना के Computer बनाने का प्रयास किया

3. सन 1942 में एक मॉडल तैयार किया जिसमें वेक्यूम ट्यूब प्रयोग में लिया

4. एबीसी (ABC) Computer बायनरी सिस्टम पर आधारित था

5. संग्रह एवं अंकगणित किया जाता था

6. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल Computer का आविष्कार किया

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप यह जान ही गए होंगे कि Computer का इतिहास क्या था और इसमें Computer का इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज का क्या महत्व है इन सभी के बारे में अगर आप डिटेल में जाना चाहते हैं तो हमारा Computer कैटेगरी को जरूर पढ़ें जिसमें आपको बहुत सारे जानकारी वर्धक आर्टिकल देखने को मिलेंगे धन्यवाद!