Anydesk की मदद से हम अपने कंप्यूटर को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति के मोबाइल को कंट्रोल भी कर सकते हैं।
एनीडेस्क क्या है? (What is anydesk):-
Anydesk सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से हम एक कंप्यूटर, या लैपटॉप को दूर बैठकर हम एक्सेस कर सकते हैं, इसके माध्यम से हम दूसरे व्यक्ति का कंप्यूटर भी चला सकते हैं.
एनीडेस्क का इस्तेमाल एंड्राइड फोन, लैपटॉप, सभी डिवाइस में कर सकते हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर को किसी दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है इसके जरिए किसी भी मोबाइल का कंप्यूटर को बहुत आसानी से चला सकते हैं और अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं।
अगर आपके किसी दोस्त का फोन या लैपटॉप खराब हो गया है और आपको वह सही करना आता है तो आप एनी ड्रेस के माध्यम से सही कर सकते हैं, इसका मोबाइल और लैपटॉप कंप्यूटर सभी में उपयोग कर सकते हैं।

Anydesk download कैसे करें :-
Anydesk डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र पर जाना है, क्रोम में जाने के बाद आपको सर्च करना है फ्री डाउनलोड एनीडेस्क, अब आपके सामने download Anydesk for Linux ऑप्शन आ जाएगा, अब आपको लिंक पर क्लिक करना है,इसके बाद डाउनलोड का बटन आ जाएगा। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने पर एनीडेस्क डाउनलोड हो जाएगा।
Anydesk में फाइल ट्रांसफर कैसे करें:-
एनीडेस्क सॉफ्टवेयर से फाइल ट्रांसफर करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने सिस्टम में फाइल को कॉपी करना होगा, कॉपी करने के बाद आप एनीडेस्क को ओपन कर दूसरे के डैशबोर्ड में जाकर पेस्ट करना है इसके बाद वह सामने वाले सिस्टम में कॉपी हो जाता है।
जब भी आपको किसी दूसरे व्यक्ति की कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर में चलाने की जरूरत पड़ती है तब ऐसी स्थिति में आप Anydesk सॉफ्टवेयर को दोनों कंप्यूटर में डाउनलोड करके दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर के एनीडेस्क आईडी को अपने कंप्यूटर के एनीडेस्क में डालकर उसके कंप्यूटर को रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं।
इससे जुड़े अन्य लेख :-
- Computer की पांच पीढ़ीयां?
- Keyboard क्या है?
- SEARCH ME ON GOOGLE
- कंप्यूटर की विशेषताएँ एवं प्रकार
- Mouse क्या है? Mouse के प्रकार और Parts
Any desk के फायदे:-
एनीडेस्क के बहुत से फायदे हैं जो निम्न प्रकार से है-
हम Anydesk के माध्यम से अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर चल रहे किसी भी प्रोग्राम को दूसरे के कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं।
अगर हमारे किसी दोस्त या रिश्तेदार की लैपटॉप या पीसी खराब हो गई है जो आपको सही करना आता है तो आप Anydesk के माध्यम से सही कर सकते हैं।
एनीडेस्क के माध्यम से हम सर्विस प्रोवाइडर को अपना प्रॉब्लम दिखा सकते हैं सर्विस प्रोवाइडर को किसी भी तरह के प्रॉब्लम को दिखाने के वक्त एनीडेस्क बहुत ही सहायक साबित होता है।
एनीडेस्क के मदद से सिक्योरिटी अच्छी बनी रहती है क्योंकि हम जब भी किसी डाटा को दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर करते हैं तो इनस्क्रिप्ट होकर दूसरे कंप्यूटर में चला जाता है।
Anydesk के माध्यम से हम किसी भी तरह के एचडी क्वालिटी डाटा को भी 100 केवी पर सेकंड के स्पीड से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Anydesk के नुकसान:-
सभी सॉफ्टवेयर से किसी ना किसी प्रकार का खतरा होता है उसी प्रकार एनीडेस्क से भी खतरा हो सकता है, Anydesk में किसी भी प्रकार के इंटरनल सिक्योरिटी नहीं होती है जिसके कारण इसका कोई भी दुरुपयोग कर सकता है।
Anydesk का इस्तेमाल:-
Anydesk का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप में एनीडेस्क का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है, इसके बाद आपको एनीडेस्क ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद हाउ टू कनेक्ट एनीडेस्क आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन होगा, जिसमें आपके सामने your address और remote address दोनों का ऑप्शन आएगा, your ऐड्रेस ऑप्शन में आपको एक कोड मिलेगा जो एक प्रकार का नंबर होता है अगर आप इस कोड को किसी को बताते हैं तो इससे व्यक्ति उसके रिमोट एड्रेस में आपका कोड डालेगा, जिससे वह व्यक्ति आपके डिवाइस को देख सकेगा और चला सकेगा।
Your address का उपयोग हम मोबाइल या कंप्यूटर को कैसे दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर में चलाने के लिए कर सकते हैं।
Remote address option मैं एक खाली बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको किसी दूसरे का एड्रेस कोड इंटर करना होगा, इससे आप किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल और लैपटॉप को अपने मोबाइल और लैपटॉप में एक्सेस कर सकेंगे, और लाइफ देख सकेंगे तथा चला सकेंगे।
Remote address का उपयोग हम किसी दूसरे मोबाइल और लैपटॉप को अपने मोबाइल या लैपटॉप में चलाने के लिए कर सकते हैं।
नये लेख:-