MS विंडोज 7 एक ऐसा सिस्टम है जिसके अंदर हम बहुत सारी चीजें करते हैं। जैसे एमएस वर्ड, एम एस पावर प्वाइंट, एमएस एक्सल, यह सारी चीजें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 के अंतर्गत आती है।
फाइल- यह एक बेसिक यूनिट होता है। माइक्रोसॉफ्ट का, इसमें कंप्यूटर के फाइल की डाटा स्टोर होता है।
विंडोज 7 (Windows 7) Install कैसे करे
सबसे पहले हम विंडोज डाउनलोड करेंगे। इसके लिए इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर देंगे और नेट कनेक्ट कर लेंगे। इसमें लिंक डाल के आपको इंटर कर देना है। स्क्रोल डाउन करेंगे डाउनलोड फुल सेटअप का ऑप्शन मिलेगा वहां के लिए करेंगे क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।
यह पेज एक दो बार रिफ्रेश होगा और डाउनलोड कर लिंक आ जाएगा।iso फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे पेनड्राइव में बूट करवाना है, इसके लिए भी सॉफ्टवेयर Rufus की जरूरत पड़ेगी जो इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा। Rufus को इंटरनेट से डाउनलोड करेंगे सर्च बार में Rufus लिख के इंटर कर दीजिए।
सबसे ऊपर वाली वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी उस पर क्लिक करना है पेज नीचे करें डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। डाउनलोड और उसके Rufus पर क्लिक करें और यह डाउनलोड हो जाएगा। डाउनलोड की फोल्डर में क्या होगा उसे ओपन कर लेंगे इसके लिए इस पर राइट क्लिक या run as administrator पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद yes इंटर कर देंगे।rufus update policy का ऑप्शन आएगा No कर देंगे। डिवाइस में आपके पेन ड्राइव कनेक्ट होने चाहिए सिलेक्ट बटन पर क्लिक करना है और जिस आईएसओ फाइल को अपने डाउनलोड किया है उस पर क्लिक करें। ओपन करें इमेज ऑप्शन में स्टैंडर्ड विंडोज इंस्टॉलेशन रहेगा, इसके बाद हमें स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको एक वार्निंग देखने को मिलेगा जिसमें कहा जाएगा क्या प्रोफाइल फॉर्मेट कर दिया जाएगा, अगर आपको बैकअप रखना है तो कैंसिल पर क्लिक करें और नहीं रखना है तो ओके पर क्लिक करें। जब तक हमारी पेनड्राइव बूट हो रही है, हम विंडोज के लिए drivers डाउनलोड कर लेते हैं, इसके लिए ब्राउज़र ओपन किया ये ड्राइवर डाउनलोड करना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि कोई भी अदर डिवाइस काम नहीं करती है। तो यह सब ड्राइवर की समस्या होती है।
ड्राइवर डाउनलोड करने के भी दो तरीके हैं, पहले तो आप अपने कंप्यूटरके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लीजिए जो सबसे बेस्ट और अच्छा तरीका है इसके लिए ब्राउज़र पर अपने कंप्यूटर की कंपनी का नाम लिखिए और उसके सीरीज का नाम लिख दीजिए जैसे कि acer में aspire की सीरीज आती है।Asus में vivobook, आदि।
अब जिसके लोगों का नाम डेस्कटॉप है वह यहां पर अपनी मदरबोर्ड के सीरीज का नाम लिख देंगे और मॉडल नंबर लिख देंगे इसके बाद मैड drivers लिखकर इंटर कर देंगे।
इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने का एक और तरीका है, जैसे कि हमें एसर का डाउनलोड करना है तो सबसे पहले हम acer लिखेंगे, अब हमें ड्राइवर पेज पर आना है जहां से ड्राइवर डाउनलोड होते हैं अगर आपका डेस्कटॉप है तो मदर बोर्ड की वेबसाइट पर आना है लगभग सेटअप सेम है सीरियल नंबर डालने सीरियल नंबर देखने के लिए डेस्कटॉप के मदरबोर्ड पर होगा
और नहीं होगा तो इसके लिए स्टार्ट बटन पर यहां पर लिखे सीएमडी command prompt ओपन करें टाइप करके इंटर कर देंगे यहां से देख कर आप फिल कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम पूछेगा,।
विंडोज XP क्या है – पूरी जानकारी

Desktop:- विंडोज 7
जब आप कंप्यूटर को स्विच ऑन करते हैं और अपने अकाउंट लॉगइन करते हैं तो जो स्क्रीन दिखता है यह पूरा का पूरा बैकग्राउंड इसे विंडोज में डेस्कटॉप कहते हैं।
Taskbar:- विंडोज 7
डेस्कटॉप में सबसे नीचे एक पट्टी होती है बार होती है इसे कहते हैं टास्कबार।
डेस्कटॉप के अंदर जितने भी आइकन होते हैं जनरली सब शॉर्टकट होते हैं किसी सॉफ्टवेयर का या किसी सेटिंग्स का या किसी आपके डॉक्यूमेंट या फाइल फोल्डर का, इसके अलावा टास्कबार है टास्कबार में भी सॉफ्टवेयर के लिंक के तौर पर आई वांट दिखते हैं यह आइकन किसी न किसी सॉफ्टवेयर के लिंक है।
डेस्कटॉप आमतौर पर जिस तरह से एक डेस्क होता है मेज होता है उसके टॉप की तरह है। इसमें हम जब ऑफिस में काम करते हैं तो अपनी फाइल फोल्डर वगैरा रखते हैं इसी तरह से विंडोज में डेस्कटॉप एक टेबल की तरह है इसमें तरह-तरह की फाइल फोल्डर और सॉफ्टवेयर के लिंक पड़े रहते हैं।
टास्कबार में दाहिने किनारे पर कुछ सेटिंग दिए हुए होते हैं इसमें टाइम और डेट बना हुआ होता है इसमें जब लेफ्ट क्लिक करेंगे तो एक छोटा सा कैलेंडर और घड़ी दिखती है यहां एरो दिया होता है जिससे आप आगे और पीछे जा सकते हैं। इसके अलावा आपके कंप्यूटर में डेट और टाइम में चेंज करना है तो आप यहां चेंज डेट एंड टाइम सेटिंग्स लिखा हुआ है इस पर जब आप लेफ्ट क्लिक करेंगे तो डेट और टाइम का एक विंडो खुलता है इस विंडो में भी जाकर के डेट और टाइम चेंज कर सकते हैं।
इसके बाद टास्कबार पर एक स्पीकर का आइटम है इस स्पीकर पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर के साउंड के वॉल्यूम को कम या ज्यादा कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको अपने कंप्यूटर को म्यूट करना है साइलेंट करना है तो इस स्पीकर पर लेफ्ट क्लिक करें कंप्यूटर का साउंड म्यूट हो जाएगा।
इसके अलावा इंटरनेट के सेटिंग के लिए ऑप्शन मिलता है वहां से आप वाईफाई या ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट को जोड़ सकते हैं।
बैटरी और चार्जर प्लग दिखता है यह इंडिकेटर है आपके कंप्यूटर के बैटरी के परसेंटेज का। इस पर लेफ्ट क्लिक करेंगे दो ऑप्शन आता है, balanced, power saver, अगर आप चाहते हैं अपने कंप्यूटर को पावर सेवर पर ले आए तो उसे ऑफलाइन मोड में लॉकर पावर सेवर में क्लिक कर दें पावर सेविंग मोड में चला जाएगा। यहां से आप बैटरी से संबंधित मोड को एक्सेस कर सकते हैं।
How to reset windows 7 in Hindi विंडोज 7 को रिस्टोर कैसे करें:-
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पर्सनल कंप्यूटर पर आ जाना है। पीसी में आने के बाद आपको स्टार्ट पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको कंट्रोल पैनल पर जाना है। कंट्रोल पैनल में जाने के बाद आपको सिस्टम पर क्लिक करना है। और क्लिक करने के बाद आपको सिस्टम प्रोटेक्शन पर जाना है
सिस्टम प्रोटेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, आपको उसमें सिस्टम प्रोटेक्शन सिलेक्ट करना है और क्लिक करने के बाद जो आपका पर्सनल कंप्यूटर का सिस्टम है वही आप रिस्टोर कर सकते हो। लेकिन सबसे पहले आपको रीस्टोर प्वाइंट बनाना पड़ेगा, आपको किसी भी एक ड्राइव पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करके हम रीस्टोर प्वाइंट बना लेते हैं तो आपको क्रिकेट पर क्लिक कर देना है, और आपको कोई भी नाम टाइप कर देना है और टाइप करने के बाद आपको उसमें क्रिएट पर क्लिक कर देना है। आपका जो रिस्टोर पॉइंट है वह बन जाएगा। क्रिएट पर क्लिक करने के बाद उसमें जो प्रोसेस है वह शुरू हो जाएगा। प्रोसेस होने के बाद हमारा रीस्टोर प्वाइंट सक्सेस हो जाएगा। अब आपको क्लोज पर क्लिक कर देना है और क्लोज पर क्लिक करने के बाद आपको पीसी पर रिस्टोर करना चाहते हो तो आपको सिस्टम रीस्टोर पर क्लिक करना है।
और क्लिक करने के बाद आपको चूस करना है उस पर क्लिक करके आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। अब जो क्रिकेट पॉइंट हमने बनाया था वह आ जाएगा। अब उसमें आपको क्लिक कर देना है और क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपका पीसी रीस्टोर हो जाएगा।
विंडोज 7 के एरो features (windows 7 aero feature in Hindi):-

1. एरो स्नैप्स:- विंडोज 7
इसके लिए स्टार्ट पर जाकर कुछ सॉफ्टवेयर खोल लेते हैं जैसे हमने नोटपैड ओपन कर लिया और इसके साथ हम ओपन कर लेते हैं एमएस पेंट। यह दोनों सॉफ्टवेयर हमने ओपन कर लिया।
कभी-कभी डेस्कटॉप पर आपको तो फाइल खोलने होते हैं और एक फाइल से देखकर कुछ दूसरे फाइल में लिखना या टाइप करना होता है तो वह करने के लिए इस फाइल को ऊपर से माउस से क्लिक करके टाइटल बार पर डेस्कटॉप पर छोड़ेंगे तो यह साइड में फिक्स हो जाएगा।
उसके बाद आप दूसरे फाइल को राइट साइड में छोड़ेंगे इसके बाद एक फाइल से देखकर अब दूसरे फाइल में कुछ भी टाइप कर सकते हैं। अगर आप चाहे फुल स्क्रीन करना तो ऊपर में एक मैक्सिमाइज बटन दिया होता है उस पर क्लिक करके आप यहां से फोन स्क्रीन कर सकते हैं। अगर आप फाइल क्लोज करना चाहे तो रेड क्रॉस बटन दिया होता है उस पर क्लिक करके क्लोज कर सकते हैं।
2. अनस्नैप्स:- विंडोज 7
जिस फाइल को आपको अनस्नैप करना है उस फाइल को आप को लाना है तो उस पर डबल क्लिक करके आप ला सकते हैं।
विंडोज के टिप्स अंग्रेजी में जाने
3. मैक्सिमाइज और मिनिमाइज करना:- विंडोज 7
प्लस के बटन पर जाकर आप मैक्सिमाइज कर सकते हैं तथा माइनस के बटन पर जाकर मिनिमाइज कर सकते हैं। मिनिमाइज करने के लिए – के बटन पर क्लिक कर दीजिए और फाइल नीचे आ जाएगी टास्कबार में, इसके बाद फिर से यहां पर क्लिक कीजिए टास्कबार में फाइल पर तो यह फाइल ओपन हो जाएगा।
4. ऐरोपिक:- विंडोज 7
एरोपीक में किसी भी फाइल को जब आप ओपन करके रखेंगे तो उसका प्रीव्यू आप टास्कबार से देख सकते हैं। इसके लिए आप टास्कबार पर आइए और टास्कबार से प्रीव्यू लेकर जाएंगे तो आपको दिख जाएगा। उसके बाद यदि आप क्लोज करना चाहे तो यहां पर जाकर क्लोज बटन पर क्लिक कर देंगे तो फाइल है वह क्लोज हो जाएगा।
5. एरो सीक :- विंडोज 7
जब कभी आप बहुत सारे प्रोग्राम डेस्कटॉप पर खोल के रखे होते हैं, किसी एक प्रोग्राम को फुल स्क्रीन करके आपको काम करना पड़ता है, तो उसके लिए माउस से पकड़ के थोड़े सा सेक कीजिए सेक करने से या फुल स्क्रीन पर हो जाएगा।
विंडोज क्या है – जाने पूरी जानकारी
विंडोज 7 में गैजेट का उपयोग कैसे करते हैं (how to use windows 7 desktop gadgets in Hindi):-
विंडोज 7 में गैजेट एक नया फीचर है। इससे पहले विंडोज विस्टा में गैजेट्स नहीं दिए गए थे। गेटिंग विंडोज 7 में यह नया फीचर दिया गया है।
गैजेट का यूज करने के लिए अपने डेस्कटॉप में माउस का राइट बटन क्लिक कीजिए। उसके बाद आपको गैजेट लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद एक विंडो ओपन होगा जिसमें बहुत सारे गैजेट दिए गए होंगे। जैसे कैलेंडर, क्लॉक, सीपीयू मेटर , करेंसी, हैडलाइंस, इस तरह से कुछ गैजेट्स दिए गए होंगे।
तो सबसे पहले सीखते हैं कैलेंडर को, अब हमें कलैंडर का उपयोग करने के लिए, इसे ड्रैक करना होगा ड्रैग करने के लिए अपने माउस का लेफ्ट बटन क्लिक करें और दबाते हुए अपने डेस्कटॉप पर जहां पर भी रखना चाहते थे वहां पर रख लीजिए। उसी तरह क्लॉक को भी ड्रेक करके दूसरी जगह रख सकते हैं।
अगर आपको गैजेट्स का साइज बढ़ाना है तो उसके लिए, वहां पर एक बटन दिया होता है लार्ज साइज उस पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने पर उसका साइज बड़ा हो जाएगा। और यहां से डेट और टाइम सेट कर सकते हैं। टाइम सेट करने के लिए घड़ी पर सेटिंग का ऑप्शन दिया जाता है उस पर क्लिक करें यहां पर क्लॉक नेम का ऑप्शन मिलता है वहां पर आप अपनी घड़ी का नाम डाल सकते हैं। उसके नीचे टाइम जोन का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको टाइम कहां का लेना है किस एरिया का लेना है चुन सकते हैं।
इसके बाद आपको 14 सेकंड हैंड का ऑप्शन मिलेगा यहां से आप अपने सेकंड में चलते हुए सुई को देख सकते हैं। इसके बाद ओके के बटन पर क्लिक करना है जब इस पर क्लिक करेंगे तो इसकी सेटिंग सेव हो जाएगी।
इस तरीके से गैजेट्स का उपयोग किया जाता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – पूरी जानकारी

विंडोज 7 (Windows 7) में वॉलपेपर कैसे चेंज कर सकते हैं:-
इसके लिए सबसे पहले आपको राइट क्लिक करना है। और पर्सनल लाइन में जाना है। इसके बाद आपको कई सारे डेस्कटॉप बैकग्राउंड देखने को मिल जाएंगे आपको जो रखना है अपने हिसाब से रख ले। सेलेक्ट कर ले उसके बाद चेंज हो जाएगा।
Windows search?:- विंडोज 7
जैसे ही आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे विंडोज की प्रेस करें विंडोज पर वैसे ही आपको बहुत सारे सर्च बार देखने को मिल जाएंगे। इसका काम होता है कोई प्रोग्राम या फाइल आपको सर्च करनी है आपके कंप्यूटर में जो आपको नहीं मिल रही है तो उस फाइल को ढूंढने के लिए सर्च बार को बनाया गया है। जब हमें जल्दी में कुछ फाइलें प्रोग्राम ओपन करना है रहता है तब यह बहुत हेल्पफुल होता है।
How to check specifications:- विंडोज 7
इसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर आईकॉन को राइट क्लिक करना होगा, और प्रॉपर्टी में जाना होगा प्रॉपर्टी में जाने के बाद आपको पता चल जाएगा हमारे सिस्टम में कौन सा विंडोज है। कौन सा एक्टिवेटेड विंडोज है या नहीं, कौन सा प्रोसेसर है, कितनी रेम है, और सिस्टम टाइप क्या है यह सभी यह सभी यहां देख सकते हैं।
How to hide/unhide drives?:- विंडोज 7
हमारी जो ड्राइव होते हैं जैसे सीडी इ इनको हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर पर राइट क्लिक करना होगा और मैनेज जाना होगा। मैनेज में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में रात को डिस्क मैनेजमेंट का ऑप्शन मिलेगा वहां जाने के बाद आपके पास जितने भी ड्राइवर है आपके सामने आ जाएगी जिसको हाइट करना है!
उस पर क्लिक करें और चेंज ड्राइव लेटर करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, ad, change , remove रिमूव पर क्लिक करना है और ,yes कर देना है। यहां आपके डाटा को कोई loss नहीं होगा। यहां पर केवल आपके ड्राइव का जो ड्राइव लेटर है वह रिमूव होगा। तो इस प्रकार से हमारी डाटा हाइड हो सकती है।
Snipping tool:- विंडोज 7
इसने में स्निपिंग टूल ऐसा टूल है जो काफी ज्यादा हेल्प करता है आप कोई स्टूडेंट है या पीपीटी बनाते हैं, नोट बनाते हैं, तो यह काफी मदद करता है। इसके माध्यम से स्क्रीन का कोई भी पार्ट या पिक्चर्स का स्क्रीनशॉट की तरह ले सकते हैं।
जैसे ही आप स्निपिंग टूल खोलेंगे खुलने के बाद न्यू सेलेक्ट करके जो एरिया को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं सेलेक्ट कर सकते हैं और उसकी एक पिक्चर बना सकते हैं। इसको आप डायरेक्टली सेव कर सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट वगैरा में कहीं भी यूज कर सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप इसमें कुछ लिखना चाहे इसके बाद सेव करना चाहे तो यह सारी काम आप कर सकते हैं।
How to uninstall any program? विंडोज 7 में प्रोग्राम को uninstall कैसे करें
विंडोज 7 में किसी भी प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने के लिए, सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाना होगा, कंट्रोल पैनल में जाने के बाद आपको अनइनस्टॉल ऑफ प्रोग्राम देखने को मिल जाएगा इसके बाद व्यू बाई में जाने के बाद आपको कैटेगरी में जाना है और अन इंस्टॉल प्रोग्राम पर क्लिक करना है जैसे ही आप अनइनस्टॉल प्रोग्राम ओपन करेंगे यहां जो भी प्रोग्राम होंगे सामने आ जाएंगे इसके बाद उनको राइट क्लिक करेंगे और अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इस तरह कोई भी प्रोग्राम आप यहां से अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
आशा करता हूँ की आपको विंडोज 7 के बारे में जानकर एक अच्छा कंप्यूटर ज्ञान मिला होगा ऐसे ही ज्ञान को और भी जादा सिखने के लिए हमारे वेबसाइट का नाम यद् कर लीजिये !